मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत चंबल लिफ्ट सिंचाई योजनांतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए उद्गम स्थल सागरपाडा का किया भ्रमण
भरतपुर - मुख्यमंत्री बजट धोषणा के तहत चंबल लिफ्ट सिंचाई योजनांतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए के सी मीणा अतिरिक्त निदेशक उद्यान जयपुर, राजेन्द्र जी खींचड़ संयुक्त निदेशक उद्यान जयपुर, योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग तथा कृषि एवं उद्यान विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ पंचायत समिति सैंपऊ के गांव नगला धानी, धौलपुर के गांव ओदी और इस योजना के उद्गम स्थल सागरपाड़ा का भ्रमण किया गया।
राजेन्द्र सिंह खींचड़, संयुक्त निदेशक उद्यान जयपुर ने लिफ्ट सिंचाई के लिए बनाई जा रही डिग्गी, बिछाई जा रही पाईप लाईन इत्यादि कार्यों का अवलोकन करते हुए किसानों को शीघ्रातिशीघ्र सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश प्रदान किए। योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग ने नया गांव बिजौली निवासी, प्रगतिशील किसान श्री राम लखन के यहां सौर ऊर्जा संयंत्र, नींबू के बगीचे, फार्म पौंड, वर्मी कंपोस्ट इकाई, निःशुल्क सब्जी बीज प्रदर्शन इत्यादि का अवलोकन करते हुए स्थानीय अधिकारियों को इसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा।
विजय सिंह डागुर ने जिले में उद्यानिकी और कृषि विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं और उनकी प्रगति के बारे विस्तार से अवगत कराया और जिले को आवंटित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने की उम्मीद जताई। भ्रमण के दौरान शंकर सोयल कृषि अधिकारी उद्यान विभाग तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।