कठूमर कस्बे के मुख्य बाजार स्थित गणेश मंदिर पर शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ने लगा। श्रद्धालु मनोज मन्दो खंडेलवाल ने बताया कि हर वर्ष गणेश जी महाराज मंदिर पर अन्नकूट महाप्रसाद का आयोजन होता है जिसके तहत 15 तारीख को कस्बे का बाजार का अवकाश होने के कारण अन्नकूट महाप्रसादी भंडारे का आयोजन रखा गया। प्रातः काल में मंदिर मंहत अशोक भारद्वाज के द्वारा गणेश जी महाराज का विधि विधान पूजा अर्चना के साथ भोग लगाकर श्रद्धालुओं को महाप्रसादी शुरू की गई। 10:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमडने लगा है जो कि देर शाम अनवरत चलता रहा। महाप्रसादी का अखंड भंडारा चला कठूमर सहित क्षेत्र के अनेक गांवों के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान रामस्वरूप दुरेजा, मनोज भारद्वाज, सुभाष अग्रवाल,राकेश कायथवाल, सोमेश्वर चौधरी, विष्णु साहू,महेश अग्रवाल, सोनू गप्पी, कमलेश खंडेलवाल, विनोद कायथवाल,दीपक अग्रवाल, सुनील मन्दो बजाज, श्याम सुंदर उपचेयरमैन पति, अनिल कूलवाल, सुरेश साहू, लाला पांचाल,मोनू सैन आदि मौजूद रहे।