रैणी पुलिस थाने मे एसपी अलवर आदेश से तीन पुलिस कर्मियो के खिलाफ पोक्सो एक्ट मे हुआ मामला दर्ज
रैणी (अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाना - रैणी मे शनिवार को पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेश के बाद तीन पुलिस कर्मियो के खिलाफ नामजद पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म मामले मे मामला दर्ज हुआ है।
मिडिया को राजगढ सीओ (डीएसपी) उदय सिंह मीना ने रविवार को बताया कि शनिवार को एक पीडिता व उसकी मां ने एसपी अलवर कार्यालय जाकर बताया कि तीन पुलिस कर्मियो ने गलत काम किया है इसलिए एसपी अलवर ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तुरंत ही रैणी पुलिस थाने मे मामला दर्ज करने के निर्देश दिए और तीनो पुलिस कर्मियो को तुरंत ही लाइन हाजिर कर दिए तथा इस मामले को पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धाराओ मे नामजद तीन पुलिस कर्मी अविनाश , राजवेन्द्र (राजू) , मान सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच सीओ (डीएसपी) राजगढ के द्वारा की जा रही है तथा रविवार को पीडिता का मेडिकल कराया गया है फिर इसके बाद 161 मे भी बयान दर्ज कर लिये है अब कोर्ट मे 164 मे बयान दर्ज कराये जाएंगे और फिर इसके बाद जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
विभागीय कार्रवाई के बारे मे पूछने पर मिडिया को सीओ राजगढ ने बताया कि सम्बन्धित उच्चाधिकारियो को अवगत करा दिया गया है और आरोपितो को पुलिस लाइन भेज दिया गया है तथा अनुसंधान जारी है और इसे गम्भीरता से लिया जा रहा है।
मिडिया को यह सारी जानकारी राजगढ सीओ उदय सिंह मीना के द्वारा दी गई है।