रैणी नगरपालिका मंडल कार्यालय पर एनजीओ संगठन द्वारा 75 रू. मे 5 एलईडी बल्ब दिये
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर की रैणी नगरपालिका मंडल कार्यालय पर रविवार को इन्स्टा मार्केटिंग सर्विस जो कि एनजीओ है , इसके द्वारा 5 एलईडी बल्ब उपभोक्ताओ को 75 रू. मे दिए गए और उपभोक्ताओ से बिजली का बिल और 5 चालू बल्ब जमा कराये।
मिडिया को बलराम धाकड व अनिल धाकड द्वारा बताया कि हम तीन माह से ज्यादा पुराने बिल को भी नही मानते है और 5 चालू बल्ब भी जमा कराना भी जरूरी है ये शर्त पूरी करने पर हम उपभोक्ताओ को 3 एलईडी बल्ब तो 12 वाट के देते है तथा 2 एलईडी बल्ब 7 वाट के देते है।
मिडिया को यह भी बताया कि हर कस्बे मे हमारे ग्राहक सेवा केन्द्र खोले जायेगा जहा पर आकर 3 साल तक इनको फ्युज होने पर बदला सकते है लेकिन अभी कस्टमर केयर खोले जायेंगे तथा प्रत्येक एलईडी बल्ब के उपर कस्टमर केयर नम्बर लिखे हुए है।
रैणी मे नगरपालिका मंडल कार्यालय पर उपभोक्ताओ ने लाइन मे लगकर एलईडी बल्ब लिये