राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sep 23, 2020 - 21:05
 0
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़बास अलवर

किशनगढ़बास । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने एसडीएम मुकुट सिंह व  विधायक दीपचंद खैरिया को  विभिन्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा।  ब्लॉक अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि कुछ समय से शिक्षक एवं कर्मचारी राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कर्मचारी निर्णय से आक्रोशित है। वही कोविड-19 महामारी में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनता के हित में काम किया तथा    अब भी कर रहे हैं वहीं संगठन कर्मचारी व शिक्षकों के हितार्थ एवं लोक कल्याणकारी नीतियों के अनुसार निम्न समस्याओं के निराकरण की मांग के साथ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । जिसमें  शिक्षक कर्मचारियों की महा मार्च के 16 दिन की स्थगित वेतन का भुगतान शीघ्र कराते हुए सितंबर माह में प्रतिमाह वेतन कटौती के आदेश को वापस लेकर उपार्जित अवकाश को नकदीकरण से रोकते हटाने , शिक्षा विभाग मैं शुरू की गई स्थानांतरण प्रक्रिया में तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रबोधक को भी शामिल कर आवेदन आमंत्रित किए जाने तथा टीएसपी क्षेत्र में नॉन टीएसपी क्षेत्र में प्रतिबंधित जिलों में कार्यरत शिक्षकों के सामान्य एवं गृह जिलों में स्थानांतरित करानेशिविरा पंचांग के अनुसार 1 अक्टूबर से राजकीय विद्यालयों के प्रस्तावित समय के परिवर्तन के आदेश को महामारी के चलते स्थगित कर छात्रों के नियमित रूप  से विद्यालय आने तक समय प्रातः 8 बजे से दोपहर  1:30 बजे तक रखे जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर बलराज सिंह जिला सभा अध्यक्ष, पतराम सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष, जे पी यादव प्रदेश कार्यकारिणी, रामकुमार यादव ब्लॉक सभा अध्यक्ष, राधेश्याम जोशी ब्लॉक मंत्री एवं राजपाल चौधरी मौजूद रहे

श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow