जाटौली थून में क्रिकेट प्रतियोगिता का सांसद रंजीता कोली ने किया उद्घाटन
जनूथर,भरतपुर(हरिओम सिंह)
जनूथर - गुरुवार को कस्बा जनूथर के निकटवर्ती गाँव जाटौली थून में ठाकुर चूरामन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता नैंम सिंह फौजदार की अध्यक्षता में एवं सांसद रंजीता कोली के मुख्यातिथ्य में हुआ । विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हर्ष छिकारा और भाजपा मंडल जनूथर अध्यक्ष परभातीसिंह , सांसद प्रतिनिधि बीरीसिंह चौधरी थे। मुख्य अतिथि सांसद रंजीता कोली ने फीता काटकर एवं बॉल से शॉट लगाकर किया।मुख्य अतिथि सांसद रंजीता कोली ने कहा कि खेलों से युवाओं में सर्वागीण विकास होता है।खेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया । सांसद ने राजस्थान कांग्रेस सरकार की नाकामियों को आमजन के समक्ष रखा।
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काग्रेंस सरकार सत्ता बचाने में व्यस्त और आमजन समस्याओं से त्रस्त है।कांग्रेस सरकार के राज्य में महिला अत्याचार , लूटपाट , पेपर लीक ,बिगड़ती कानून व्यवस्था , किसानों के साथ छलावा और बेरोजगारी बढ़ी है।आने वाले विधानसभा चुनावों में कमल के फूल पर वोट देने के लिए लोगों को संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि बीरीसिंह सिंह चौधरी ने किया।जाटौली सरपंच सतवीर सिंह ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को स्पलैंडर प्लस मोटर साईकिल जबकि द्वितीय विजेता टीम को 51 हजार रु.की राशि पुरुस्कार स्वरूप दी जावेगी।प्रतियोगिता में 2100रु.बतौर प्रवेश शुल्क जमा कराकर कोई भी टीम प्रतियोगिता में भाग ले सकती है।इस दौरान युवा मण्डल टीम सदस्य रोहिताश चौधरी राहुल चौधरी,गौरव सिंह महाराज सिंह इन्द्रजीत सिंह सुखवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।