माचाडी: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हाइवे पर घायल पड़ी रही गौमाता
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीणा) अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र माचाड़ी कस्बे के समीपवर्ती NH -921हाईवे पर माचाड़ी व डोरोली के बीच नयागांव बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय बुरी तरह से घायल हो गई।सुबह करीब 05 - 5:30 बजे के लगभग हुई है एक्सीडेंट जब नरेश मीणा अपने गांव से माचाड़ी की ओर किसी काम से जा रहा था तो देखा कि एक गाय मृत अवस्था में पड़ीं है तों उसने मिडियाकर्मी को फोन कर बताया तो तुरंत ही मिडियाकर्मियो ने सरपंच माचाडी व सरपंच पाडा को फोन किया तो सरपंच पति पाडा के द्वारा तो इस मामले मे रूचि नही दिखाई लेकिन माचाड़ी सरपंच प्रतिनिधि आनंद सिंह ने गौ सेवा मे जोरदार रुचि ली और तुरंत ही अपनी टीम के 8--10 लडके मौके पर भेजे तो जब उनके द्वारा मृत समझकर गाय को उठाना चाहा तो गाय पूछ हिलाने लगी तो टीम ने सरपंच माचाड़ी को बताया कि गाय मरी नही है भयंकर घायल है तो सरपंच ने तुरंत ही माचाड़ी से पशु डाक्टर गाय के पास भेजा और इलाज कराया। माचाड़ी कस्बे के बाराही क्लब गौ सेवा कमेटी के गो सेवक एक प्राइवेट साधन लेकर मौके पर पहुंचे और गाय को चिकित्सालय पहुंचाया चिकित्सालय में एल एस ए सुरेंद्र यादव पोलवेंद्र नरूका ने गाय के ताकत के इंजेक्शन लगा कर ग्लूकोस की दो बोतलें लगाकर राहत प्रदान की उसके बाद बाराही क्लब गोसेवा कमेटी के गौ सेवक प्राइवेट साधन से राजगढ़ भौरंगी गौशाला ले गए।भौरंगी गौशाला के गौ सेवकों ने गाय का ट्रीटमेंट (इलाज) शुरू कर दिया। उसके बाद बाराही क्लब गौ सेवा कमेटी के गौ सेवक गाय को भौरंगी गौशाला के सुपुर्द कर माचाड़ी आ गए ।