माली महासंगम 4 जून को जयपुर में होगा आयोजित: सैकड़ों वाहनों से पांच हजार लोग करेंगे शिरकत
भीलवाड़ (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा एवं समाज के कई संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में माली सैनी, कुशवाह, शाक्य, मौर्य सहित समस्त माली समाज का विशाल महासंगम 4 जून, रविवार को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। राजस्थान माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने बताया कि राजधानी स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज का विशाल माली महासंगम का आगाज किया जा रहा है। इस महासंगम में सामाजिक शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक चेतना सहित 12 प्रतिशत आरक्षण व समाज के महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले दम्पत्ति को भारत रत्न देने और राजनीतिक पार्टियों से आने वाले विधानसभा चुनाओं में अधिक से अधिक माली समाज के लोगों को टिकिट देने सहित कई अन्य मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। 4 जून को होने वाले माली महासंगम में भीलवाड़ा जिले सहित पूरे मेवाड़ संभाग से सैकड़ों वाहनांे में तकरिबन पांच हजार लोगों का जन सैलाब इस महासंगम में शिरकत करेगा।
ज्ञातव्य हो कि हाल ही जयपुर में माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी की अध्यक्षता में महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी एवं सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की एवं अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक में सैनी माली समाज की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश की राजधानी जयपुर में महासंगम का आगाज करने का निर्णय लिया गया। महासंगम को सफल बनाने के लिए भीलवाड़ा जिले सहित मेवाड़ संभाग के सभी जिलों की अतिशीघ्र कमेटिया गठित कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष माली ने माली महासंगम को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।