भागवत कथा सुनने से ही मनुष्य को मिलता है मोक्ष का मार्ग- संत रामतारा दास
सकट (अलवर, राजस्थान /राजेंद्र मीणा) जोनेटा गांव स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए चल रहे नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथावाचक संत रामतारा दास महाराज बनारसी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग मिलता है। व आत्मज्ञान की प्राप्ति एवं जीवन जीने की राह मिलती है। उन्होंने कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं भागवत कथा से जुड़े कई प्रसंग सुनाए वही कथा के दौरान बीच-बीच में गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया।
यह कमेटी के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने बताया कि कथा में सोमवार को नंदोत्सव मनाया जाएगा। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि कथा का कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होता है। महायज्ञ व कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 3 फरवरी को होगा। इस मौके पर रूबीया उपाध्याय, लल्लू राम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, झंडू राम मीणा, धनपाल मीणा, रमेश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, मुकेश उपाध्याय, मोतीलाल लाटा, संदीप शर्मा, भागीरथ मीणा, बद्री प्रसाद बैंसला, सतीश शर्मा, श्याम जोनेटा सहित अन्य लोग मौजूद थे।