खाद बीज भंडार की दुकान पर खरपतवार की नकली दवाई बेचने का आरोप
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखंड के गांव उनापुर के हाकिम सिंह,नैम सिंह, अखिलेश, चन्द्रशेखर, रवि, राजेश, बीरेंद्र,व अन्य किसानों ने वैर हलैना रोड स्थित मै. सतीश रैवाडी खाद बीज भंडार की दुकान पर खरपतवार की नकली दवाओं को बेचने का आरोप लगाया है । किसानों ने बताया कि मै॰सतीश रैवाडी हलैना रोड वैर सैगरवाल खाद बीज भंडार के सानिध्य में खाद बीज की दुकान करता है, जिससे गांव उनापुर के किसान खेतो में खरपतवार को खत्म करने के लिए क़रीब 20 हजार रुपए की दवाई लेकर आए जो कि खेतो में दी । लेकिन 10 से 15 दिन तक खेतो से खरपतवार खत्म नहीं हुआ तो चिंता होने लगी व पड़ोसी के खेत से मात्र 6,7 दिन के अंदर ही खरपतवार खत्म हो गया । उन्होंने जब दवाओं की पैकिंग देखी तो नकली दवाओं पर कंपनी का मोनोग्राम नहीं था । किसानों को शक हुआ कि दुकान दार ने नकली दवाई दी है । किसानों ने मै॰सतीश रैवाडी दुकानदार से दवाइयों का बिल मांगा तो सैगरवाल खाद बीज भंडार से बिल भी लाकर दे दिया । किसानों ने नकली दवाई की पैकिंग व बिल को लेकर उपखंड अधिकारी की जन सुनवाई में वैर उपखंड अधिकारी मुनिदेव यादव से शिकायत की। ततपश्चात उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कृषि अधिकारी हरभान सिंह के नेतृत्व में दवाई का जांच के लिए सैंपल लेकर भरतपुर लैब पर भिजवा दिया है।