पचलंगी में मातेश्वरी पाटोत्सव व भैरुजी महाराज, मातेश्वरी मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
बाघोली (राकेश सैनी)
पचलंगी के पहाड़ी स्थित मातेश्वरी मंदिर में पाटोत्सव, भैरुजी महाराज व मातेश्वरी के तीन दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। रवि कुड़ी ने बताया कि मेले में 30 अप्रैल रविवार को रात्रि 9:00 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन संध्या, मातेश्वरी मंदिर में रविवार से सोमवार तक पाटोत्सव समारोह होगा। 1 मई सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो बुगला वाला बालाजी काटली पूरा से चलकर मातेश्वरी धाम पहुंचेगी। सोमवार रात्रि को भैरुजी महाराज की गोठ का आयोजन किया जाएगा। 2 मई मंगलवार को बच्चों द्वारा मैराथन दौड़ सुबह 7:00 बजे करवाई जाएगी। महिला कबड्डी सोमवार प्रातः 10:00 बजे से व पुरुष कबड्डी मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से होगी। 2 मई मंगलवार रात्रि को सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। दिनभर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियों में काटलीपुरा, कुड़ियों की ढाणी, तेजाजी ढहर, पचलंगी, झडाय नगर आदि गांवों के कार्यकर्ता जुटे हैं।