कड़े मुकाबले में मथुरा ने नागपुर को पराजित कर कर जीता हरिओम क्रिकेट का खिताब, गौतम रघुवंशी रहे मैन ऑफ द सीरीज
कामां (भरतपुर, राजस्थान) जया अनाज मंडी के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही 26 वीं अंतरराज्यीय हरिओम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल क्रिकेट मुकाबले में रविवार को वी टी क्रिकेट एकेडमी नागपुर को पराजित कर राका मथुरा ने जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा कर किया।
कामा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप गोयल के अनुसार रविवार को दोपहर को फाइनल खिताबी मुकाबला प्रारंभ हुआ तो टॉस सफीक खान भंडारा, प्रमोद पुजारी, उमरदीन खान अध्यक्ष ट्रक यूनियन द्वारा करवाई गई। टॉस नागपुर ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तो उस निर्णय को सही साबित करते हुए नागपुर की ओर से धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सौरभ ने 55 गेंदों पर सात चौके छह छक्के लगाकर शतक बनाया तो वही नचिकेत भुटे 30 रन और सत्यम ने 28 रनों के योगदान देते हुए 212 रन बनाकर बड़ा लक्ष्य मथुरा को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे मथुरा के बल्लेबाज प्रारंभ में कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे 74 रनों पर 4 विकेट गिरने के पश्चात जब अक्षय शिंदे बल्लेबाजी करने आए तो मैच का रुख पलट गया एक बार तो ऐसा लगा था कि मैच नागपुर बड़ी आसानी के साथ जीत लेगा। लेकिन वही बल्लेबाज गौतम रघुवंशी ने 75 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया तो अक्षय शिंदे ने 60 रन, कनिष्क दुबे ने 38 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गौतम रघुवंशी को प्रदान किया गया
मैच के पश्चात ग्राउंड पर ही पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मदन मोहन सिंघल पूर्व राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवम शकील खान, सपीक खान, उमरदीन शमशुल हसन के आतिथ्य में आयोजित किया गया। आयोजन समिति के मनीष सिंघल, संजू यादव, प्रवेश तरगोत्रा, प्रदीप गोयल, विक्की जैन, संजय राजपूत द्वारा स्कोरिंग करने के लिए अमित पाठक ,राजू सैनी, गोविंदा सैनी ,रोहित गर्ग, एवम बेहतरीन शानदार कॉमेंट्री के लिए संजय जैन बड़जात्या ,रोहताश शर्मा को भी सम्मानित किया गया। मैच की दोनों पारियों में कुल 31 शानदार छक्के देखने को मिले|
गौतम रघुवंशी को मैन ऑफ द सीरीज चुनने पर खेमराज मातुकी वालों के द्वारा एलईडी टीवी प्रदान किया गया तो वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज गौतम रघुवंशी,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अनिकेत नागपुर को प्रदान किया गया।
- विजेता को मिला एक लाख का पुरस्कार--
प्रतियोगिता के विजेता टीम के कप्तान राकेश चतुर्वेदी उर्फ राका को एक लाख रु नगद वह बड़ी शील्ड प्रदान की गई तो वही उपविजेता रहने पर नागपुर के कप्तान अगम कोहली को ₹51000 नगद व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया ।सभी खिलाड़ियों का आयोजन समिति द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सुबह से ही दर्शक बड़ी मात्रा में कामा के अनाज मंडी में पहुंच चुके थे और प्रत्येक चौके छक्के व विकेट गिरने पर जबरदस्त तालियां बजाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे थे तो वही भामाशाहों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी शतक लगाने वाले सौरभ को 31 हजार की नकद राशि देकर भामाशाहों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार ₹51हजार रूपये की नगद राशि युवा समाजसेवी शकील खान द्वारा प्रदान की गई थी इसके अलावा ग्राम पंचायत भंडारा सरपंच प्रतिनिधि सपीक खान द्वारा भी ₹31 हजार रूपये की सहयोग राशि आयोजन कमेटी को प्रदान की गई थी|