बानसूर नगरपालिका बोर्ड की पहली बैठक उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में हुई आयोजित
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर पंचायत समिति सभागार में बानसूर नगरपालिका की पहली बैठक उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें बानसूर नगरपालिका के समस्त पार्षद मौजूद रहे वही पार्षदों ने बानसूर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, संबंधित समस्याएं बताइए जिसको लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए इस दौरान पार्षदों ने बताया कि बानसूर कस्बे की कि चारों ओर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर के चारों मार्गो पर डिवाइडर और लाइट लगाए जाएंगे जिसको लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जल्द से जल्द की जाएगी वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा बानसूर के प्राचीन किले को भी सौंदर्य करण करके एक नया रूप दिया जाएगा जिससे पर्यटकों की बानसूर में भरमार हो सके वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जगदीश बैरवा को बानसूर के चारों मार्ग पर अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कैमरे लगवाने के दिशा निर्देश दिए तथा उनका अनुमोदन लिया गया पार्षदों ने बताया कि कई जगह वार्ड में पानी की समस्याएं आ रही है जिसको लेकर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आगामी गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की दिशा निर्देश दिए वहीं पार्षदों ने गरीब लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वाने का मुद्दा उठाया वहीं पार्षद दिलीप सिंह शेखावत ने नारायणपुर रोड से गिरधारी दास मंदिर तक सडक बनवाने की मांग की इस मौके पर नगर पालिका की ओर से आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बानसूर नगरपालिका का पहला पट्टा जय सिंह मीणा को दिया गया वही उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि बानसूर क्षेत्र में सभी आवासीय कॉलोनियों में लोगों के पट्टे जल्द से जल्द बनाए जाएं इस दौरान बानसूर में आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई बानसूर उपखंड अधिकारी राकेश मीणा, डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा, चेयरमैन नीता सज्जन मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी जगदीश बैरवा, सहित पार्षद मौजूद रहे