अलवर में एसीबी ने किया फिर धमाका: अब की बार तीन गुरुजी 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राष्ट्रीय सेवा योजना में चल रही जेब भरो योजना, एनएसएस शिविर के खर्चे के चैको पर हस्ताक्षर करने की एवज में चल रहा था रिश्वत का खेल, कार्यवाहक प्राचार्य सहित कई व्याख्याता शामिल
बीबीरानी के पीजी महाविद्यालय में एसीबी की बड़ी कार्रवाई: कालेज के 3 व्याख्याताओं को पांच पांच हजार रूपए की राशि सहित किया गिरफ्तार
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) मंगलवार को अलवर जिले के बीबीरानी में राजकीय पीजी महाविद्यालय में एसीबी ने कार्यवाही करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य सहित तीन व्याख्याताओं को 15 हजार रूपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। राजकीय पीजी महाविद्यालय बीबीरानी में 22 मार्च से 27 मार्च तक चले एनएसएस के शिविर में भोजन,चाय, नाश्ता व स्टेशनरी सहित विभिन्न कार्यों के बिल का भुगतान बकाया चल रहा था जिसे पास करने कि एवज में तीन व्याख्याताओं नारायण बैरवा जो कार्यवाहक प्राचार्य, महाविद्यालय समिति के सचिव दीपक अहलावत सह आचार्य व एनएसएस प्रभारी रमेश चंद शर्मा व्याख्याता द्वारा परिवादी से 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांग की थी।
रिश्वत की राशि तीनों ने आपस में बाटी
परिवादी ने रिश्वत की राशि ₹15000 लेक्चरर दीपक अहलावत को दिए उसने अपने ₹5000 रखकर कार्यवाहक प्राचार्य श्री नारायण बेरवा को ₹10000 दे दिए और उसमे से ₹5000 लेक्चर रमेशचंद शर्मा को देने के लिए कहा तीनों ने 1 मिनट में ही रिश्वत की राशि आपस में बांट ली इसके बाद एसीबी टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए तीनों को दबोच लिया एसीबी टीमों की ओर से उनके घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं
लाखों की तनख़ाह पाने वाले पकड़े गए पांच पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते
भ्रटाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया की एसीबी की अलवर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई की 22 मार्च से 27 मार्च तक चले एनएसएस के शिविर का बिल पास करने की एवज में श्रीनारायण बैरवा जो कार्यवाहक प्राचार्य,दीपक अहलावत सह आचार्य (सचिव महाविद्यालय विकास समिति),एवं एनएसएस प्रभारी रमेश चंद शर्मा व्याख्याता द्वारा परिवादी से 20 हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा था। बाद में यह 15 हजार में तय हुआ।
आरोपियों के आवास सहित अन्य ठिकानों पर की जा रही है छापेमारी
इस पर अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी पुलिस निरीक्षक प्रेमचन्द ने मय टीम के छापा मारा ओर मौके पर आरोपी श्रीनारायण बैरवा पुत्र सुखदेव प्रसाद निवासी वार्ड न.24 काकाहेडी रोड़ किशनगढ़ बास हाल कार्यवाहक प्राचार्य, दीपक अहलावत पुत्र प्रीत सिंह जाट निवासी सेक्टर 22 गुरुग्राम हरियाणा हाल सह आचार्य (सचिव महाविद्यालय विकास समिति),रमेश चन्द शर्मा पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी शालीमार अलवर हाल व्याख्याता एवं एनएसएस प्रभारी बीबीरानी कॉलेज को परिवादी से 15 हजार रूपए की राशि बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में कड़ी पूछताछ की जा रही है साथ है आरोपियों के घर एवं अन्य संभावित ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। मामले में एसीबी द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ओर जांच की जा रही है।