पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन, दो अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस किए जारी
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड मुख्यालय पर स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार की शाम को सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में पीएमओ, सीएमओ परिवाद,181 हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास, पालनहार, रोड़ा एक्ट के विचाराधीन परिवार,अतिक्रमण सीमा ज्ञान, विधानसभा लंबित प्रश्न आदि के साथ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में की गई।
अवैध खनन को लेकर कठूमर पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कुमार को सतर्कता के साथ कार्य करने अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन आधार कार्ड में राशन कार्ड सीडिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों को शत प्रतिशत जुड़वाने में तत्परता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए। जिससे आने वाले समय में आमजन को मिलने वाले राशन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। और बैठक में जिन गांवों में राजकीय भूमि अतिक्रमण को लेकर शीघ्र ही राजकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। तथा सभी विभागों के अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
इधर बैठक मे दो विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने बताया कि विद्युत विभाग कार्यालय खेड़ली के सहायक अभियंता हिम्मत सिंह व कृषि विभाग कठूमर के सहायक कृषि अधिकारी पदम सिंह को भी पंचायत समिति कठूमर के सभा भवन में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक की नियत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई थी। जिस की सूचना विभिन्न माध्यमों के द्वारा होने पर भी समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं हुए। जिस कारण इनके विभाग की समीक्षा नहीं की गई। उक्त कृत्य राज्य कार्य के प्रति घोर उदासीनता एवं अकर्मांयता प्रकट करता है। जिसके चलते अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए तीन दिवस में अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक मे विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, तहसीलदार हनीफ खान, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोग्रामर ललित शर्मा, सांख्यिकी विभाग सहित ब्लॉक के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।