मातृशक्ति ने जनजागरण बाईक रैली के माध्यम से दिया सामाजिक संदेश
खैरथल,अलवर (हीरा लाल भूरानी)
खैरथल में 23 मार्च को सिंधीयत दिवस के तहत 17 मार्च शुक्रवार से आयोजित सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के तीसरे दिन 19 मार्च रविवार को साय 5 बजे भारतीय सिंधु सभा की ओर से आयोजित मातृशक्ति जनजागरण बाईक रैली को झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी, पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा, चेटीचण्ड मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा, ने झंडी दिखाकर रवाना किया। चेटीचण्ड महोत्सव के तहत आयोजित मातृशक्ति बाइक रैली में मौजूद सैकड़ों मातृशक्तियो ने आयोलाल झूलेलाल के उदघोषों के साथ मानव सेवा एवं सामाजिक संदेश के बेंनरो के साथ कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से रैली निकालकर मानव सेवा करने एवं भगवान झूलेलाल के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया। जिसकी सभी समाजजनों ने काफी सराहना की। रैली के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल, संत कंवर राम धर्मार्थ ट्रस्ट खैरथल, हेमू कालाणी चौक व्यापार मण्डल , सब्जी मंडी व्यापार मण्डल, मैन बाजार व्यापार संगठन, 40 फुटा रोड व्यापार संगठन , पूज्य झूलेलाल सेवा मण्डल , स्वामी मंगल गिर आश्रम के सेवादार, सिन्धी शिक्षा मित्र संघ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा जनजागरण बाईक रैली का पुष्प वर्षा कर एवं प्रसाद वितरित कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान भारतीय सिन्धु सभा प्रदेश संभाग प्रभारी प्रताप कटहरा,नत्थूमल रामनानी, सेवक लालवानी, हीरा लाल भूरानी, प्रमोद केवलानी, घनश्यामदास भारती, अशोक महलवानी,राजा मंगलानी, ताराचंद आसवानी, इकाई अध्यक्ष लक्ष्मण भूरानी,
बाबूलाल गोरवानी,पार्षद जाजन मुलानी,बूलचंद मनवानी, किशनचंद भारती, नारी नरवानी, मुरलीधर तीर्थाणी, इंदु गोरवानी, योगेश केवलरामनी, नारू रोघा,प्रेम प्रदनानी, हरीश भगतानी,नरेश मंघवानी,अजीत मंगलानी,बोनी जायवानी,पीकू लालवानी,तुलसी भूरानी, करमचंद लखवानी,मन्नू मंघवानी, चतर ज्ञानवानी, प्रदीप गुरनानी,नीतु खजनानी, निशा बालानी, मोनिका मदान,निशा केवलानी आदि मौजूद रहे। सात दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के तहत 20 मार्च सोमवार को झूलेलाल मंदिर में साय 5:30 बजे झूलेलाल भगवान की महाआरती का आयोजन किया जायेगा।