डॉ अर्चना शर्मा खुदकुशी मामले में चिकित्सा विभाग हुआ लामबंद
उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्य बहिष्कार को लेकर किया अवगत
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) प्रदेश के लालसोट में डॉक्टर अर्चना शर्मा के खुदकुशी के मामले को लेकर के प्रदेश भर में चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभाग मामले को लेकर के तूल पकड़ता नजर आ रहा है वही उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के सबसे बड़े सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर द्वारा भी गुरुवार को डॉ अर्चना शर्मा को खुदकुशी के लिए मजबूर करने एवंझूठे मुकदमे में फंसाकर चिकित्सा विभाग की छवि को धूमिल करने को लेकर के उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया ।
- कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध----
अस्पताल प्रभारी डॉ मौलिक शर्मा ने बताया कि उक्त घटना से प्रदेश का चिकित्सा विभाग आहत है। वहीं गुरुवार को सेटेलाइट अस्पताल वल्लभनगर का बहिरंग विभाग का कार्य पूर्ण तह बहिष्कार किया गया। वही मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए आपातकालीन सुविधाएं हेतु सेवाएं जारी रखी। उक्त स्थिति को लेकर के उपखंड अधिकारी श्रवण जी राठौड़ को अवगत कराया । वही चिकित्सकों के प्रदेश संगठन के आव्हान पर आगामी दिनों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए की जा सकती है ।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने बताया कि डॉ शर्मा के आत्महत्या के लिए बाध्य करने की घटना बहुत ही निंदनीय है जिससे चिकित्सा विभाग का हर एक वर्ग नाराज है वह कड़े शब्दों में निंदा की। गुरुवार को उक्त मामले से अवगत कराने के दौरान डॉ कमलेंद्र सिंह चौहान , डॉ प्रेमलता चौहान, शिमला चौहान , विमला आमेटा , कुंदनलाल मेनारिया , अल्पना मालवीय , चंचल चौधरी , महेश लोहार , हरीश बारबर , प्रवीण लोहार, विश्वकांता भारद्वाज , संजय मेघवाल , काजल मीणा , पूजा कुलदीप , राहुल चौहान , विमला मीणा, ललित सिंह झाला सहित सेटेलाइट अस्पताल के चिकित्सक गण उपस्थित थे।