पत्रकारों के हित में जनसंपर्क अधिकारी से की मुलाकात
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बद्रीलाल माली) भीलवाड़ा जिलेभर में कार्यरत ग्रामीण अंचल के पत्रकारों सहित जिला मुख्यालय पर कार्यरत संवाददाताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओर्डिया, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, ने नवनियुक्त जनसंपर्क अधिकारी हेमंत छिपा से मुलाकात की और उन्हें बताया कि पीआरओ विभाग से पत्रकारों को मिलने वाली समस्त सूचनाएं एवं सुविधाएं समय पर नहीं मिल पाती एवं सूचना केंद्र में पत्रकारों के लिए कोई उचित स्थान भी निर्धारित नहीं है जहां बैठकर पत्रकार अर्जेंट खबरों का कार्य संपादित कर सके ।
पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने जनसंपर्क विभाग से जारी होने वाले लिटरेचर और सूजस जैसी पत्रिका सभी पत्रकारों को नियमित रूप से पहुंचाने की मांग की। चारों वरिष्ठ पत्रकारों ने जन संपर्क विभाग के अधीन दफ्तर की दुर्दशा पर ध्यान दिलाते हुए उन्हें वाचनालय एवं कार्यालय की दुर्दशा का अवलोकन करवाया जहां पाया गया कि दफ्तर की छत का कुछ हिस्सा जर्जर हालत में है वही वाचनालय की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं और बिजली फिटिंग का कार्य भी मेंटीनेंस मांग रहा है, पीआरओ छिपा ने चारों पत्रकारों के साथ बिल्डिंग के बेसमेंट का भी अवलोकन किया जहां बदबूदार पानी भरा होने के साथ कुछ जानवरों ने वहां अपना बसेरा भी बना रखा है अधिकारी इस दुर्दशा को देखकर ना केवल हैरान थे बल्कि उन्होंने भवन की जर्जर हालत को देखकर चिंता भी व्यक्त की और इस अव्यवस्था को शीघ्र दूर करने का संकल्प लिया ।