मेघवंशी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी आसींद को सौंपा ज्ञापन
आसींद (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी आमेसर) मेघऋषि सेवा संस्थान, भीमसेना के तत्वाधान में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भीम सेना जिलाध्यक्ष शान्ति लाल मेघवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत ब्राह्मणों की सरेरी द्वारा रोशन बलाई के परिवार पलायन एवं आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है।
रोशन बलाई मूलत:ब्राह्मणों की सरेरी का निवासी है पैतृक जगह को उनके पूर्वजों ने बेच दी। करीब दस वर्षों से आंगनबाड़ी केंद्र में निवासरत् है। प्रार्थी के प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास स्वीकृत हुआ है। परन्तु सरपंच द्वारा राजनीतिक द्वैषतावश मुझे रोशन बलाई को आबादी भूमि में खाली पड़ी जमीन पर पट्टा जारी नहीं किया जा रहा है। प्रार्थी ने बताया कि सरपंच ने कहा कि ग्राम पंचायत के पास जगह नहीं है ।जबकि आबादी भूमि खाली है। और मकान खेत पर बनाने की बात कही है जबकि प्रार्थी का खेत गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर है प्रार्थी मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है।
प्रार्थी ने बताया कि मुझ प्रार्थी को ग्राम पंचायत द्वारा पट्ठा नहीं बनाया तो मजबूर गांव छोडना पडेगा। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन देने वालों में मेघवंशी सेवा संस्थान रामद्वारा सग्रामगढ के अध्यक्ष बहादुर मेघवंशी, मेघऋषि सेवा संस्थान के अध्यक्ष धनराज चणिया, भीमसेना जिलाध्यक्ष शान्ति लाल मेघवंशी, भीमसेना जिला उपाध्यक्ष दिनेश मेघवंशी,युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष श्रवण मेघवंशी, भीमसेना तहसील अध्यक्ष मुकेश रेगर, फुलचंद नागोडा, अरविंद मेघवंशी, एडवोकेट राजमल मेघवंशी, विष्णु बराणा, महावीर मेघवंशी भैरू लाल सहित ज्ञापन के दौरान अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।