बानसूर के पत्रकार संघ के सदस्यों ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर के पत्रकार संघ के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में पत्रकार संघ के सदस्यों ने बताया कि जयपुर जिले के कालवाड में सरपंच तथा बदमाशों के द्वारा कुछ पत्रकारों पर हमला किया गया जिसकी निंदा करते हैं और सरपंच तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मांग की गई वहीं सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की भी मांग की गई जिससे कि पत्रकार अपना निष्पक्ष धर्म निभा सके इस दौरान पत्रकारों ने बताया कि अगर सरपंच और बदमाशों पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई तो बानसूर पत्रकार संघ सहित राजस्थान के समस्त पत्रकार संघ के द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार सरकार खुद रहेगी गौरतलब है कि जयपुर के कालवाड में सरपंच तथा बदमाशों के द्वारा पत्रकारों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा अभी पत्रकारों का इलाज चल रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से सरपंच तथा बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की गई है इसको लेकर राजस्थान के पत्रकार संघ के सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है तथा सरपंच और बदमाशों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है इस मौके पर संजय मोरीजावाला, मुकेश शर्मा, योगेश शर्मा, मुकेश मिश्रा, सोनू, सुगन चंद मौर्य सहित बानसूर के पत्रकार संघ के सदस्य मौजूद रहे