विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बूंदी (राजस्थान/ राकेश बूंदी) बूंदी कस्बे में सोमवार को विद्युत निगम के कर्मचारियों ने कर्मचारी तकनीकी एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामावतार नागर के नेतृत्व में समस्याओं का समाधान करने की मांगों को लेकर उपतहसील कार्यालय पर मुख्यमंत्री तथा सहायक अभियंता कार्यालय पर निगम के एमडी व सीएमडी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि विद्युत निगमों में 1 अप्रेल 2004 व इसके बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, जो कर्मचारी जीपीएफ पेंशन का ऑप्शन ले सके, उनके ऑप्शन वापस देने, इन्टर डिस्कॉम स्थानान्तरण नीति बनाने, राज्य के पांचों विद्युत निगमों का एकीकरण करने, राजस्थान विद्युत निगम का गठन करने, नए केडर में ऑप्शन ले चुके तकनीकी कर्मचारियों को वित्तीय लाभ दिलाने, विद्युत निगमों के कर्मचारियों को हार्ड ड्यूटी अलॉउन्स राशि दिलाने, निगम के कर्मचारियों को 500 यूनिट बिजली फ्री देने, जेइएन द्वितीय का पद सृजित, 12वीं पास हेल्पर कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक बनाने, वरिष्ठ अभियांत्रिकी पर्यवेक्षक का पद सृजित करने, सुपरवाइजर पद पर जा चुके तकनीकी कर्मचारियों को एइएन के 10 प्रतिशत पदों पर प्रमोशन देने के नियम बनाने, हेल्पर द्वितीय का ग्रेड पे बढ़ाने सहित कई मांगे रखी।
इस दौरान तकनीकी सहायक कर्मचारी मुकेश वर्मा, महावीर नागर, सत्यनारायण गुर्जर, हरकेश मीणा, मोइनुल इस्लाम, मनीष अग्रवाल, नरेंद्र मीणा, बुद्धिप्रकाश बैरवा, इकराम खान, मनीष नागर आदि मौजूद थे।