भगवान देवनारायण के पद चिन्हों पर चल रोशन करें देश व समाज का नाम - नागर
सकतपुरा व कांकरिया में प्रधान पदम नगर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ भगवान देवनारायण जन्मोत्सव
करवर (बूंदी, राजस्थान/ राकेश नामा) क्षेत्र के सकतपुरा व कांकरिया ग्राम में श्रद्धा एवं आस्था के प्रतीक विष्णु अवतार भगवान श्री देवनारायण जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां सकतपुरा में आयोजित देवनारायण जयंती महोत्सव नैनवां प्रधान पदम नागर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जयंती महोत्सव के तहत सकतपुरा में भगवान देवनारायण की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें अखाड़े बाजो ने हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन कर ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया। पदम नागर ने कहा कि हम भगवान देवनारायण के पद चिन्हों पर चल देश व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से भगवान देवनारायण की शिक्षाओं को जीवन उतारने का आह्वान किया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि कन्हैयालाल, पूखराम गुर्जर, राजूलाल गुर्जर, राधाकिशन गुर्जर, कमलेश गुर्जर, बंशीलाल गुर्जर, रामजस गुर्जर, रामस्वरूप, उदय लाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में गुर्जर समाज बंधु व स्थानीय ग्रामीण मोजूद रहे।
कांकरिया में प्रधान पदम नागर को घोड़ी पर बैठा कर निकाला जुलूस
ग्राम कांकरिया में आयोजित देवनारायण जयंती महोत्सव एवं भेरू जी महाराज की जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे नैनवां प्रधान पदम नागर का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीण प्रधान पदम नागर को घोड़ी पर बैठा कर जुलूस के रूप में कार्यक्रम स्थल लेकर पहुंचे। यहां प्रधान पदम नागर ने कार्यकर्ताओं से विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ आमजन के अभाव अभियोग भी सुने। कार्यक्रम में सहकारी अध्यक्ष रामकल्याण गुर्जर, सहकारी सदस्य कैलाश नागर, राजेंद्र नागर, रामदेव नागर, गिर्राज, लेखराज, प्रकाश, कैलाश, किशन,मोहन, छितर, रामसहाय, सत्यनारायण, धनराज नागर, सत्यनारायण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, प्रभु, बजरंग नागर, प्रकाश, नारायण बेरवा, उर्रजन मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।