मन्दिरों में पुजारीयो के पद पर अन्य जाति के लोगों की नियुक्ति नहीं करने का सौंपा ज्ञापन
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड अधिकारी रुपवास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन नीरज कुमार गौड़ उर्फ सत्तू अध्यक्ष ब्राह्मण सेवा समिति तहसील रुपवास जिला भरतपुर के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि सतयुग में द्वापरयुग तक सभी मन्दिरों पर पूजा अर्चना एवं प्रतिष्ठानों पर ब्राह्मण पुजारियों ने ही पूजा पाठ एवं धर्म संम्वन्धी कार्य किया है ।यह अधिकार सिर्फ ब्राह्मणों का है। क्यों कि सोलह संस्कारों को सिर्फ ब्राह्मणों द्वारा ही विधिवत रूप से पूर्ण कराया जाता है। ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ ब्राह्मण परिवार तो ऐसे हैं कि जिनका पेट पालन सिर्फ और सिर्फ मन्दिरों की पूजा अर्चना एवं अनुष्ठानों से ही होता है। अगर यह अधिकार भी ब्राह्मणों से छीन लिया गया तो दोनों समय का भोजन भी प्राप्त नहीं हो सकेगा।जो पुजारियों की भर्ती की विज्ञप्ति सन् 2013 में निकाली थी। उसकी नियुक्ति बिना जांच पड़ताल के सन् 2023 में सभी जातियों की कर दी है। आगामी विधानसभा चुनाव2023 को मध्य नजर रखते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा कर निरस्त करें। ज्ञापन पर डूंगरसहाय शर्मा, मोहनलाल शर्मा एडवोकेट जिला अध्यक्ष भरतपुर, नन्द किशोर शर्मा जिला प्रवक्ता भरतपुर,पवन दीक्षित महासचिव ब्राह्मण समाज,डौलेन्द्र कुमार गौड़, राजवीर शर्मा रधुवीर शर्मा, देवी शरण शर्मा, राकेश शर्मा, प्रेमवीर शर्मा, चन्द्रकान्त कटारा मुकुल शर्मा, लवली कटारा, हेतराम शर्मा, कृष्णकांत शर्मा आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।