स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए सौंपा ज्ञापन
कोटा (राजस्थान) स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए छात्र नेता गौरव पंकज के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय कोटा मे परीक्षा नियंत्रक कोटा विश्वविद्यालय के नाम सहायक निदेशक को ज्ञापन सौंपा पंकज ने बताया कि स्नातक की परीक्षाओं को समाप्त हुए लगभग एक से डेढ़ माह हो चुका है लेकिन अभी तक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है जिससे विद्यार्थी असमंजस की स्थिति में है और आगे की पढ़ाई की योजना नहीं बना पा रहे हैं छात्रसंघ महासचिव प्रत्याशी अबरार हुसैन ने दोनों संकाय के परिणाम जल्द जारी करने के लिए कहा इस दौरान संयुक्त सचिव महिमा सुमन, छात्र नेता शिव प्रकाश नागर ,आसिफ, दिलीप मीणा, अबरार हुसैन, फरदीन सेख, हिमांशु ओझा व मिस्टी, महक, राज्यवर्धन, चंद्रशेखर आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|