फसल खराबे की गिरदावरी करा मुआवजे की मांग जिला कलैक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान) शनिवार को जनूथर कस्बे सहित आसपास गाँव के दर्जनों किसानों ने भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सतीश बंसल के नेतृत्व में क्षेत्र में विगत चार दिन से हो रही अतिवृष्टि से फसल खराबे के मुआवजा दिये जाने को लेकर नायब तहसीलदार को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।किसानों ने ज्ञापन के दौरान बताया कि क्षेत्र में विगत चार दिन से तेज बारिश हो रही है जिससे किसानों की खेतों में कटी पडी ज्वार बाजरे की फसल जलमग्न हो चुकी है। तेज हवा के साथ लगातार हो रही वारिश से किसानों की फसल चौंपट हो चुकी है जिससे किसान गहरे सदमे में हैं।किसानों की कडवी भी पूर्णतः नष्ट हो चुकी है फलस्वरूप किसानों के समक्ष चारे का संकट पैंदा हो गया है।इस समय क्षेत्र का अन्नदाता विकट संकट के दौर से गुजर रहा है।ज्ञापन के दौरान किसानों ने बताया कि क्षेत्र में शीघ्र फसल की गिरदावरी करा मुआवजा दिलाया जावे।ज्ञापन सौंपने के दौरान मोतीराम पाराशर मोतीराम सैंनी डालचंद सैंनी उत्तम चौधरी सोनू पाराशर जगदीश दाँतलौठी अंकित लवांनिया गुलैना रामवीर सिंह आंखोली ओमप्रकाश बडेसरा धर्मवीर गारौली सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौंजद रहे।