मकराना में मुस्लिम मेड़तियान सिलावट समाज को अलग से आरक्षण देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना में सोमवार को उपखंड अधिकारी जेपी बेरवा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम प्रदेश में रहने वाले मुस्लिम मेड़तियान सिलावट समाज को अलग से आरक्षण देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें अवगत करवाया गया कि राजस्थान प्रदेश में मेड़तियान सिलावट समाज हर जिले में काफी संख्या में अत्यंत पिछड़ा हुआ है, जो शैक्षणिक के स्तर पर काफी कमजोर है और सामाजिक व आर्थिक स्तर पर भी पिछड़ा हुआ समाज है। इस समुदाय के लोग अपना पैतृक कार्य पत्थर, मार्बल चुनाई आदि का कार्य करते हैं। सरकारी नौकरियों में भी इस समुदाय का प्रतिनिधित्व नग्णय है। साथ ही कृषि भूमि भी इस समाज के लोगों के पास नहीं है। अधिकांश परिवारों के पास रहने के लिए स्वयं का मकान भी नहीं है। राजनीति स्तर पर भी यह समुदाय काफी पिछड़ा हुआ है। प्रदेश में एक भी व्यक्ति सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान, सरपंच नहीं है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस समुदाय को वर्तमान में प्रदेश में ओबीसी का आरक्षण प्राप्त है, लेकिन ओबीसी की अन्य सभी जातियां इस समुदाय से बहुत अधिक सक्षम हैं। इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मेड़तियान सिलावट समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अलग से आरक्षण देने की मांग की गई है। इस मौके पर मेड़तियान सिलावट समाज संस्था के प्रदेश सचिव गयूर अहमद बल्खी, महबूब सोलंकी, शहादत अली सोलंकी, अब्दुल हकीम बल्खी, शहादत अली बल्खी, मोहम्मद शफीक बल्खी, मोहम्मद फारुख सोलंकी, अब्दुल हमीद खिलजी, अमीर हसन खिलजी, शब्बीर खिलजी, आरिफ सोलंकी आदि मौजूद थे।