कब्रिस्तान भुमि से जुड़े अतिक्रमण कब्जा मामले को लेकर संभागीय आयुक्त व बोर्ड अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
लाडनूं (नागौर, राजस्थान) दरगाह उमराव शहीद गाजी सरकार से जुड़ी कब्रिस्तान की करोड़ो रुपए की भुमि पर गैर कानूनी एवं अवैध तरीके से किये गये अतिक्रमण कब्जाकर्ताओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने व मौके से अतिक्रमण कब्जा हटवाने की मांग को लेकर आज राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फस के चेयरमैन खानू खां बुधवाली, अजमेर के संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा को आज अखिल भारतीय नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी व मुख्य चीफ शहर काजी सैयद मोहम्मद अली ने ज्ञापन सौंपा।
कायमखानी ने बताया कि दादा नबाब कायम खां के 604 वें दिवस पर कायमखानी छात्रावास डीडवाना में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में अजमेर के संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा व राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फस के चेयरमैन खानू खां बुधवाली से मंच के ऊपर जाकर व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर दरगाह कब्रिस्तान की करोड़ो रुपए की जमीन पर किये गये अतिक्रमण कब्जा मामले की सम्पूर्ण पत्रावली, ज्ञापन सौंपकर जानकारी देकर मुसलमानों के हित में आगे आकर तुरंत प्रभाव से उच्च स्तरीय कानूनी कार्रवाई कराने व मौके से अतिक्रमण कब्जा हटवाकर उपरोक्त सम्पूर्ण भुमि को लाडनूं के मुसलमानो के हवाले कराने की मांग को प्रमुखता से लेने का निवेदन किया है। तथा बताया कि वर्तमान में दरगाह कब्रिस्तान की भुमि पर किये गये अतिक्रमण कब्जाकर्ताओ के खिलाफ प्रस्तुत एक शिकायत पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश ढाका उप पुलिस अधीक्षक वृत लाडनूं के द्वारा जांच तफ्तीस सुरु की गई है जिसमें सही एंव सत्य व निष्पक्ष जांच कराने की मांग भी की है।
कायमखानी ने बताया कि उपरोक्त विवादित भूमि का पट्टा अग्रीमेंट लीज मेरे स्वर्गीय पिता अल्लादीन खां कायमखानी के नाम से है और मैं इस अतिक्रमण कब्जा को खाली करवाकर आम मुसलमानो के हवाले कराना चाहता हूं, इसलिए इस जनहित के गंभीर मामले में संभागीय आयुक्त सहित जिला प्रशासन के सहयोग की हमें अति आवश्यकता है । संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने मुस्लिम समुदाय हित में अतिक्रमण कब्जाकर्ताओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विधायक चेतन डुडी, डीडवाना कुचामन जिला के विशेषाधिकारी सीताराम जाट, आरपीएससी के पुर्व अध्यक्ष हबीब खां गौराण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेहमुद खां , पुर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुमताज खां , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नबाब खां, राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फस के नागौर जिला अध्यक्ष मुश्ताक खान जी, परवेज कायमखानी, बबलू खां, इमरान खान डीडवाना, आरीफ खां, सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी, सरपंच भंवरू खां, मास्टर हाकम अली खां, युसुफ खां, अमजद खां, युनुस खां, एडवोकेट मुस्ताक खां, रजाक हैदर, लियाकत खां, कालू खां सरदारपुरा, हनीफ खां बेरी, बंसी खां सहित अनेक अतिथिगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नागौर जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कायमखानी समाज का नाम रोशन करने वाले 451 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया, लाडनूं व डीडवाना क्षेत्र सहित नागौर जिले के छात्र छात्राओं ने शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर कौम का नाम रोशन किया। मौके पर कायमखानी कौम के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे।