बृज-पर्वतों पर खनन के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ सन्नी माथुर) बृज क्षेत्र की धरोहर आदिबद्री पर्वत तथा कंनकाचल पर्वत पर खनन के विरोध में उपखण्ड अधिकारी पहाड़ी को जरिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम कुलदीप सिंह बैंसला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया, शुक्रवार को कस्बे के स्थानीय लोगों ने मिलकर अपनी आस्था का केंद्र बृज पर्वतों की रक्षा के लिए आदिबद्री क्षेत्र के गांव-पसोपा में साधु-संतों तथा बृज-क्षेत्रवासियों का अनिश्चितकालीन-धरना आदिबद्री मंहत बाबा शिवराम दास जी महाराज के नेतृत्व में 406 वें दिन भी लगातार जारी है, उपखण्ड कार्यालय पहाड़ी पर ज्ञापन के दौरान बृज पर्वत तथा पर्यावरण संरक्षण समिति के सचिव एडवोकेट कुलदीप सिंह बैंसला ने बताया कि बृज-पर्वतों पर खनन के विरोध में धरना-स्थल पसोपा पर अनेकों बार सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ तथा श्रीमद्भागवत कथा, क्रांति-यात्रा, जन-चेतना यात्रा जैसे अनेकों कार्यक्रम किए गए हैं, अब साधु-संतों तथा बृज क्षेत्रवासियों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है साधु-संतों तथा बृज क्षेत्रवासियों द्वारा दिव्य-पर्वत आदिबद्री पर्वत की 14कोसीए परिक्रमा 23फरवरी से 26फरवरी तक चल रही है जिसके दौरान बृज के पर्वतों को बचाने के लिए अंतिम तथा निर्णायक अपील की जा रही है इस दौरान दौरान एडवोकेट कुलदीप सिंह बैंसला सहित सतीश शर्मा, लोकेन्द्र, बाबू, ओमहरि गुर्जर, मुकेश शर्मा, यशपाल सैनी, शैफ आदि मौजूद रहे।