ब्रिज निर्माण को लेकर रेल मंत्रालय जयपुर डिवीजन के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन
माचाडी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र में 11 फरवरी 2022 रेल मंत्रालय जयपुर डिवीजन के अतिरिक्त चीफ इंजीनियर सतीश कुमार मीणा आज निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के निरीक्षण के लिए राजगढ़ आए वहां उन्होंने ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और आमजन की समस्याओं को सुना। ओवर ब्रिज को लेकर आमजन की आपत्ती को बताते हुए सरपंच और सरपंच संघ के अध्यक्ष राजेश मीणा महंत प्रकाश दास महाराज ने अतिरिक्त चीफ इंजीनियर रेलवे सतीश कुमार मीणा को आमजन की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि ओवर ब्रिज निर्माण में रोड के सेंटर से बाराबर की जमीन ली जाए और रोड को या तो अंडर ब्रिज बनाया जाए या पिलर पर ओवर ब्रिज बनाया जाए। लेकिन ब्रिज के दोनों साइड आने जाने के लिए (रास्ता)सर्विस रोड बनाया जाए,अगर किसी काश्तकार की जमीन अवाप्ति की जाती है।तो उन्हें नियमानुसार मुआवजे का भुगतान किया जाए।ब्रिज के पास नाले को प्रॉपर तरीके से बनवाया जाए।पुलिया में तीन चालू बोरिंग है उनका मुआवजा दिलवाया जाए या फिर अन्यत्र बोरिंग लगवाई जाए। रेलवे ठेकेदार श्री राम गुर्जर ने रेलवे के नियमानुसार ओवर ब्रिज बनाने की बात कही अतिरिक्त चीफ इंजीनियर सतीश मीणा ने बताया की आमजन की भावना के अनुसार ओवर ब्रिज बनाया जाएगा।किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।अगर किसी खातेदार की भूमि पर निर्माण कार्य होगा,तो उसे नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित रहे सरपंच राजेश मीणा,महंत प्रकाश दास महाराज,किशोर सैनी, कन्हैया लाल सैनी,मोहन लाल मीणा,अनिल कुमार मीणा,राजेश शर्मा पार्षद, सुरेश चंद्र शर्मा,नागराज शर्मा,भगवान सैनी, लल्लूराम सैनी,पोंगा राम सैनी,रामलाल मीणा,रमेश सैनी,लक्ष्मीनारायण सैनी,राजू सैनी ,गणपत लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।