जलदाय विभाग द्वारा नियमित जलापूर्ति नहीं देने पर जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
रुदावल (भरतपुर, राजस्थान/ सोहनसिंह योगी) रुदावल कस्बे में जलदाय विभाग द्वारा नियमित रूप से जलापूर्ति नहीं दिए जाने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों ने मंगलबार के दिन रुदावल नायवतहसीलदार रेनू चौधरी को जिला कलेक्टर नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे बताया गया है की कस्बा के लोगों को पिछले कई महीनो से जल आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं मिल पा रही है जिसका मुख्य कारण मैन लाइन का लीकेज होना और स्थानीय कर्मचारी की लापरवाही है यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मीनल सिंघल ने बताया की समस्या के समाधान के लिए रुपबास AEN को कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत की जा चुकी है पर कोई समाधान नहीं निकला जस की तस समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है की समस्या का शीघ्र समाधान करबाया जाए जल आपूर्ति सुचारु रूप से बनाए रखने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारीओं को पाबंद किया जाए जिससे आमजन को राहत मिल सके नायबतहसीलदार रेनू चौधरी ने कस्बा बासियो को शीघ्र उच्चअधिकारीयों से बात कर समस्या का शीघ्र समाधान की बात कही है