स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन कार्यवाही नहीं होने पर धरना देने की दी चेतावनी
नागौर (राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) नागौर जिले के मेड़ता सिटी में जैतारण चौकी स्थित एक निजी विद्यालय G BRILLIANT में 11जनवरी को कोरोना कॉल में सरकारी आदेशों की अवहेलना का स्कूल में बच्चे को पढ़ाई के लिए फोन कर बुलाया गया इस दौरान स्कूल पहुंचे एक नाइन क्लास के छात्र के साथ भयानक हादसा हो गया स्कूल की रेलिंग से छात्र के करंट लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया
स्कूल प्रशासन ने घर पर फोन कर बताया कि आपके बच्चे को करंट लग गया है बच्चे को हॉस्पिटल लेकर आए हैं माता-पिता आनन-फानन मैं हॉस्पिटल पहुंचे बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अजमेर रैफर कर दिया गया।
छात्र को अजमेर हॉस्पिटल में ले गए वहां से भी उसे जयपुर रैफर कर दिया गया जयपुर के डॉक्टरों ने बच्चे को बचने के 50/50 चांस बताएं बच्चे के शरीर में फेल रहे संकरण को रोकने के लिए बच्चे का एक हाथ डॉक्टर को काटना पड़ा बच्चे के पिता ने मेड़ता सिटी पुलिस थाने में कोरना काल के दौरान स्कूल की छुट्टियों के बावजूद बच्चों को विद्यालय बुलाया गया और बच्चे के साथ हुए हादसे के कारण बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए स्कूल प्रशासन के खिलाफ मेड़ता पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
छात्र आज भी अपनी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है चिकित्सा विभाग का कहना है कि छात्र के शरीर अभी भी संक्रमण बढ़ रहा है जिसके कारण उसका एक हाथ काटा जा चुका है, अभी भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसका इलाज जारी है
पिता ने मेड़ता पुलिस मे स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर करवा दिया गया है बच्चे के परिवार जनों की माली हालत होने और बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति छात्रावास से समाज बंधुओं ने झुलसे के रूप में पहुंच कर उपखंड अधिकारी के को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई है ऐसा नहीं करने पर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा ज्ञापन देने के उस दौरान एडवोकेट ओम प्रकाश प्रजापति तहसील अध्यक्ष राजूराम ईटारा दिनेश मंगरोला घनश्याम प्रजापत कानाराम प्रजापत की लाइव जगदीश मंगरोला जगदीश लक्ष्मी ऑफसेट सहित अनेक समाज बंधु एवं महिलाएं भी मौजूद रही।