मेनार की भाणेज शालिनी मेनारिया को मिला गोल्ड मैडल: गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने स्वागत कर दी बधाई
उदयपुर (मुकेश मेनारिया)ट्रेनिंग केंप एसडब्ल्यू नावेल अखिल भारतीय वार्षिक प्रशिक्षण में मेनार की भाणेज शालिनी मेनारिया ने गोल्ड मैडल जिता। शालिनी के गांव पंहुचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया व बधाईया दी। शालिनी ने इसका श्रेय माता-पिता व दादाजी कालू लाल जी नाथावत व गुरूजनों को दिया।
उल्लेखनीय है कि एसडब्ल्यू नौसेना कैडेटों में यूनिट 6 गुजरात नौसेना इकाई एनसीसी, गांधीधाम एनसीसी निदेशालय गुजरात,दमन और दीव से उदयपुर के मेनार गांव की रमेश जोशी व विजय लाल जोशी की भाणेज व गवारडी निवासी शालिनी मेनारिया ने 9 जनवरी से 20 जनवरी तक आयेजित आॅल इंडिया एन्युअल ट्रेनिंग केंप एसडब्ल्यू नावेल अखिल भारतीय वार्षिक प्रशिक्षण,केरल में भाग लिया। जिसमें शानदार प्रदर्शन किया जिस पर उसे गोल्ड मैडल से नवाजा गया।
शालिनी ने समाज,गांव व परिवार को गौरवांवित किया हैं। शालिनी मेनारिया के गांव पंहुचने पर पुष्प वर्षा कर सम्मरन किया गया और बधाईयां दीगई। वहीं शालिनी ने इसका श्रेय माता-पिता व दादाजी कालू लाल जी नाथावत व गुरूजनों को देते हुए उन्हीं के आशीर्वाद,मार्गदर्शन व प्रेरणा से यह मुकाम हासील करना बताया।