खैरथल महाविद्यालय में हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ
खैरथल (खैरथल/तिजारा )हीरालाल भूरानी
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा और भारत सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वयंसेवक विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों ने पंचप्राण शपथ ग्रहण की। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने जानकारी दी कि स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर वीरों का वंदन किया और राष्ट्रगान गाकर और राष्ट्रध्वज के नीचे शपथ लेकर देश के प्रति निष्ठा और समर्पण के भावों का हृदय में समावेश करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि अगस्त क्रांति दिवस के दिन से स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम का महाविद्यालय में आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आरंभ युवाओं द्वारा महाविद्यालय की वाटिका में श्रमदान गतिविधि से हुआ। तत्पश्चात युवाओं ने वाटिका में विविध देशी किस्मों के वृक्षों का रोपण किया तथा पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य सरस्वती मीणा, विक्रम सिंह, शिवराम मीणा ने सहयोग प्रदान किया साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कंचन, रिंकी, तुषिता, नोवेश, नवीन, नकुल, सोनू, जितेंद्र, राखी, तरुणा, राहुल आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।