राजस्थान सरकार महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था में फेल -सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर
वैर ,भरतपुर, राजस्थान(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
वैर .......विधान सभा वैर के गांव ललिता मुड़िया में से संपर्क ग्रामीणजनों से किया , संम्पर्क के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय समस्या सिंचाई और पेयजल मुख्य समस्या बताते हुए कहा कि पानी पीने के लिए नहीं है , पशुओं को भी पानी नहीं है, दूर दराज से पानी लाना पड़ता है।ग्रामीणजनों से बात करने पर स्थानीय बुजुर्ग कुवरसिंह ने कहा की भीलवाड़ा में नाबालिग बच्ची के साथ गैंग रैप के बाद भट्टी में जला कर मार देने की घटना कांग्रेस सरकार की पोल खोलती है कि कांग्रेस सरकार महिला सुरक्षा , कानून व्यवस्थाओं में फेल है , सुमन कोली पूर्व महापौर ने कहा , कांग्रेस सरकार का पूरा ध्यान सत्ता बचाने में है , महिलाओ के साथ हो रही दरिंदगी पर कांग्रेस सरकार के मंत्री , विधायक , स्वयं मुख्यमंत्री जी मौन है , चुप्पी साधे हुए हैं।मंत्री बिना सोचे समझे कुछ भी महिलाओ को लेकर बोल देते है , व्यक्ति अपने घर में सुरक्षित नहीं है, आए दिन हत्या चोरी ,गोलीकांड आदि घटनाएं हो रही है, व्यापारी सुरक्षित नही , कानून व्यवस्था राजस्थान में पूरी तरह से फेल है , सड़को के निर्माण में पी डब्लू डी में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। सड़के बनने के कुछ घंटे बाद ही उखड़ रही है , युवाओं के भविष्य भी अन्धकार में है। पेपर लीक होने पर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी हुई है , इसलिए मेहनती युवा बेरोजगार है , राजस्थान की कांग्रेस सरकार के अंदर अगर महिलाओ के लिए थोड़ी भी शर्म है तो ,हमारी मांग है की भीलवाड़ा की बेटी को न्याय मिले और अपराधियों को फांसी हो । इस अवसर पर अशोक कोली सरपंच ,पंकज रामनगर ,रूपसिंह जाटव ,राजवीरसिंह,राजेंद्र प्रजात ,बाबूलाल सोनी,नंदरामसिंह फोजदर,वीरेंद्रसिंह,रमेश कुंतल,कल्यानसिंह,हरभानसिंह फौजदार, आदि लोग मौजूद रहे।