दहेज में मिले 11 लाख रुपए लौटा कर दिया समाज को संदेश
गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव/ चौथमल शर्मा) राजपूत समाज में बढ़ती दहेज की मांग एवं महंगी शराब परोसने के चलन के बीच कुछ ऐसे भी मिल जाते हैं जो समाज को एक अच्छा संदेश देकर व्याप्त सामाजिक बुराई को मिटाने का संकल्प लेते हैं । ऐसा ही एक सन्देश दिया है गुढ़ागौड़जी तहसील के नेवरी गांव के मोहनसिंह शेखावत के सुपुत्र विजेन्द्र सिंह शेखावत ने विजेन्द्र सिंह की शादी नागौर जिले के तोषिणा के पास देवरी गांव नीरसिह राठौड़ की सुपुत्री पुनम कंवर के साथ सम्पन्न हुई है । नेवरी से बारात देवरी पहुंचने पर स्वागत सत्कार के बाद जब तोरण की तैयारी के समय ढुकाव पर लडकी के दादोसा रेंवत सिंह राठौड़ ने ग्यारह लाख रुपए बतौर टीका के देने लगें तो बिजेंद्र सिंह ने हाथ जोड़कर लेने से मना कर दिया । तथा एक रूपया लेकर रस्म पुरी की इसी के साथ समाज में परोसी जा रही महंगी शराब एवं डांस पार्टी का भी बहिष्कार कर दिया । विजेन्द्र सिंह शेखावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणावास तहसील मारवाड़ जंक्शन जिला पाली में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं तथा अभी राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहा है । विजेन्द्र सिंह के इस साहसिक कार्य की क्षेत्र में काफी चर्चा एवं लोगों द्वारा प्रशंसनीय बताया जा रहा है । वहीं पुनम कंवर के पिता नीर सिंह राठौड़ भी अध्यापक है ।