मिलकपुर: सडक दुर्घटना में हुई मौत के मामले आया नया मोड़, CCTV फुटेज से हुआ मामले का खुलासा, हत्या करने का मामला दर्ज
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ थाना क्षेत्र के मिलकपुर मार्ग पर मंगलवार को मुख्य सड़क मार्ग में बन रही सीमेंटेड सडक के साइड में ट्रेक्टर के चले जाने से चालक के गिर जाने से हुई दुर्घटना में चालक की स्वयं के ट्रेकटर के नीचे आ मौत हो जाने की खबर प्रकाशित की गई थी। जिसमें आज मृतक के परिजनों द्वारा मौके पर मीले सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दुर्घटना के मामले को पुरानी रंजिश में हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चाचा ने दर्ज कराया मामला- थाने में दी गई रिपोर्ट में मृतक ट्रेक्टर चालक के चाचा मुस्ताक पुत्र सरसू ने लिखा है कि मेरा भतीजा नाहिद पुत्र रहमुद्दीन मंगलवार सुबह माणकी से चिडवाई की तरफ ट्रेक्टर ट्राली लेकर गया था कि रास्ते में मिलकपुर गांव में घात लगाकर बैठे मनसुख, हरचंद, गुलाब, खेमचंद, सुका, तारा और इनके परिवार के अन्य लोगों ने एकराय होकर मेरे भतीते को चलते ट्रेक्टर पर कांच की बोतल पत्थरों से हमला कर दिया।
सिर पर लगी चोट - जैसे ही मेरा भतीजा ट्रैक्टर को स्टार्ट कर चलने लगा, तो इन लोगों ने बोतल और पत्थरों से सिर पर वार किया। जिसके कारण सिर में चोट लगने से बेहोशी की हालत में ट्रैक्टर के नीचे आ गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से मेरे भतीजे की मौत हो गई।
कल ही हमको सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर पलटने के कारण मेरे भतीजे की मौत हो गई है। पुलिस डेड बॉडी को अस्पताल लेकर पहुंची है। हम मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराकर घर ले जाकर दफना दिया गया। दफना देने के बाद हम को सूचना मिली कि आपके भतीजे का एक्सीडेंट से मौत नहीं हुई बल्कि मिलकपुर गांव के कुछ लोगों ने उसकी हत्या की है। इसके साक्षय मार्ग में लगे सीसीटीवी केमरो के फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिऐ हैं।
पुलिस ने दुर्घटना की जगह हत्या के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। इधर सीसीटीवी में फुटेज को देग मृतक के गांव वालों में आक्रोश छा गया और करीब दो सौ से अधिक माणकी गांव के ग्रामीण रामगढ थाने के बाहर एकत्र हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करते नजर आए।
पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन - वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सजा दी जाएगी। घटना की सूचना पर डीएसपी देशराज गुर्जर और आरएसी पुलिस, क्यूआरटी के जवान और चारों थानों का पुलिस जाब्ता रामगढ़ थाने पहुंचा। घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का थाने के बाहर जमघट लग गया। गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को डिटेन कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सूत्रों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच 2 हजार रुपए को लेकर विवाद था। नाहिद ने आरोपियों से पैसे लिए थे। इसके बाद उसने अपने दोस्त आरिफ को पैसे दिए और आरोपियों को लौटाने के लिए कहा था। जिसके बाद दो महीने पहले ही आरिफ ने उन्हे पैसे लौटा दिए।
गांव के लोगों ने बताया कि नाहिद की शादी 2009 में मिस्कीना से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो लड़की और एक लड़का है। जिसमें महिस्ता 11 साल की, मुंजिला 5 साल और लड़का फिरोज 9 साल का है। नाहिद के पिता राहमदीन(50) खेती करते हैं। वहीं नाहिद के चार भाई हैं, जो मजूदरी करने हैं और उससे अलग रहते हैं।