मणकसास में राज्यमंत्री गुढा ने महंगाई राहत शिविर में 250 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी योजना के कार्ड बांटे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
मणकसास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासन गांवों के संग दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के राज्यमंत्री राजेन्द्र सिह गुढा थे। गुढा ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर के महंगाई राहत कैंप में 250 लाभार्थियो को मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड वितरण किए। वही शिविर में 10 लाभार्थियो को जन्म प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्रो व जन आधार कार्ड , 06 लाभार्थियो को जोब कार्ड का वितरण तथा राजस्व विभाग द्वारा 30 नामान्तरण , 15 राजस्व खातो का शुदिकरण किया गया। सुभाष चंद्र पालीवाल ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी ने महगाई राहत शिविर की योजनाओं व जन आधार योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी । आमजन ने मुख्यमंत्री महंगाई राहत जन कल्याणकारी योजनाओं को सराहनीय बताया।
शिविर मे रामसिह राजावत उपखण्ड अधिकारी उदयपुरवाटी , सुभाष चंद्र पालीवाल ब्लाक सांख्यिकी अधिकारी , गजेंद्र सिह तहसीलदार , लाल चंद कनवा विकास अधिकारी, ब्रिजेन्द्र सिह नायब तहसीलदार, पीएचडी एईएन बलवीर सैनी, विद्युत विभाग के एईएन गिरधारी लाल वर्मा, मुकेश कुमार सी.डी.पी.ओ. , प्रमोद कुमार कृषि अधिकारी, सरपच गीता गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी शीशराम गुर्जर, ग्राम सहायक किशोर सिंह जांगिड़, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल फौजी, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन लाल वर्मा, सुभाष शर्मा, गिरधारी लाल सहित समस्त विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।