सरकारी फंड का दुरुपयोग: ग्राम पंचायत ने की सफाई के नाम पर की लिपापोती, ग्रामीणों ने की गंदी नालियों की सफाई
ग्रामवासियों ने हर दिन गाँव की साफ सफाई करने की मांग की
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरलाँ ग्राम पंचायत ने सफाई नहीं की तो ग्रामीणों ने सफाई अभियान चला कर वार्ड नं 7 दरोगा मौहल्ला में सत्यनारायण मंदिर के पास वार्डवासियों ने नालियों को खुद ही साफ सफाई की। दरोगा मौहल्ला वार्ड नं 7 में कीचड़ की समस्या से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत में सफाई कई दिनों में होती है जिससे गन्दगी बनी रहती है ग्रामीणों ने हर दिन गाँव की साफ सफाई करने की मांग की
पूर्व वार्ड पंच नरपत सिंह ने बताया कि 2 दिन पूर्व सफाई के लीपापोती कर दी जिसके बाद वार्ड वासियों ने नालियों व वार्ड की सफाई की, उन्होंने बताया कि गंदा पानी भरा रहने से मच्छरों की समस्या उत्पन्न हो गई।
जिससे ग्रामीणों में बीमारियां फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीण रामेश सिंह नरपत सिंह आदि ने बताया कि वार्ड में लम्बे समय से कई स्थानों पर कीचड़ व गंदगी फैली हुई है। यहां नालियों का पूर्ण निर्माण कार्य नहीं होने से हमेशा पानी भरा रहता है। जिसके कारण मच्छर पैदा हो गए है। वहीं इस समस्या के कारण गांव में मलेरिया व गर्मी के मौसम में हेजा आदि बीमारियों का प्रकोप होने का डर लोगों में सता रहा है। मौहल्ला के लोगों ने इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत को कई बार अवगत कराया। ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर नालियों की साफ सफाई करने की मांग की है।