करोडो के मोबाइल चोरी: ट्रासर्पोट संचालक ने मामला कराया दर्ज
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) फरीदाबाद की फास्ट टैक ट्रांसर्पोट कम्पनी के संचालक ने ऑमजेन कम्पनी के करोडो रूपये के मोबाइल सील बंद केन्ट्रा से परिवहन के समय रास्ते से चोरी करने की रिर्पोट चालक सहित अन्य के खिलाफ नामजद दर्ज कराई है। थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया है की हरियाणा के सेन्ट्रल फरीदाबाद की ट्रान्सपोर्ट कम्पनी फास्ट टैस्क लाजिस्टिक्स के संचालक राहुल पब्बी पुत्र कुलबीर पब्बी ने दर्ज रिर्पोट में बताया है की 14 जून को एचआर 38 एबी 3370 गाडी में गुडगावॉ से हैदराबाद के लिए आमेजन कम्पनी के करोडो रूपये के मोबाइल गाडी में लोड कर भेजे गऐ थे। गाडी के चालक अरशद पुत्र हुरकत मेव नि0 गुजर नंगला मनदिखेरा मेवात हरियाणा फिरोजपुर झिरका था।
चालक ने निजामाबाद (तेलंगना) में गाडी को रोका ओर सीलबंद ऑनलाइन लोक को तोड ने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसको लेकर लीगल हैड नवलेश यादव को मौके पर भेजा गया।गाडी चालक अरसद गाडी को छोडकर चला गया था।गाडी मे लोड माल हैदराबाद खाली होने पर ऑमेजन कम्पनी ने बताया की ए-प्लसं के 470 मोबाईल फोन कम प्राप्त हुये हैं जिसकी रिपोर्ट नवलेश डिचापली पुलिस स्टेशन निजामाबाद में नौ जून को 470 मोबाइल चोरी होने की रिर्पोट दर्ज करा दी गई। ट्रांसर्पोट संचालक के तहकीकात करने पर चोरी के मोबाइल कम्पनी की दूसरी गाडी एचआर 38 एसी 1605 जो निरमल हेैदराबाद से सीएट कम्पनी के टायर बिल बिलटी के साथ लोडकर गुडगांवा ला रही थी।उस गाडी में इन मोबाइलो को छुपा कर रख दिया गया था।
गाडी को हरियाणा के पलवल के वहीन थाने के गांव आलीमेव निवासी चालक मोइन खान पुत्र किफायत व सह चालक नियात मोहम्मद पुत्र रमजान चलाकर ला रहे थे। गाडी मे लोड कराने का काम हरियाणा के नूहॅू जिले के सुडावा निवासी साजिद पुत्र अख्तर हुसैन ने कराया था। जो कम्पनी मे फोरमेन के अधिन कार्य देखता है।जो अलग से शिफ्ट कार मे अपने साथी के साथ सवार होकर गाडी के आगे आगे रैकी करता चल रहा था। ट्रांसपोर्ट संचालक गाडी मे लगे जीपीएस की लोकेशन से पीछा करते हुए पुलिस के सम्पर्क मे रहा ओर पहाडी के चौराहे पर गाडी व कार सहित सभी को गिरफ्तार करा दिया है