तिजारा को जिला बनाने के लिए फिर शुरू हुआ आंदोलन
तिजारा (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) तिजारा को जिला बनाने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी देशपाल यादव ने तिजारा को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि यह नगर महाभारत काल से लेकर आज तक ऐतिहासिक नगर रहा है। यहां महाराजा भृतहरी की तपोस्थली रहीं हैं। यहां भौगोलिक, राजनैतिक, आर्थिक स्थिति जिले के गठन को लेकर उपयुक्त है। कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी देशपाल यादव ने कहा कितिजारा को जिला बनाए जाने की मांग दो दशक पुरानी है। जिसका सभी क्षेत्र वासियों ने समर्थन किया है। हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के विकास का उच्च स्तर पर किया है। यहां जनोपयोगी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है। इसलिए हमें पुरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदय तिजारा को जिला बनाकर क्षेत्र वासियों की मांग को जरुर पुरा करेंगे। हमारे यहां मुख्यालय पर न्यायालय, अस्पताल, बिजली विभाग का कार्यालय, नलकूप खंड का कार्यालय, आईटीआई, महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, कृषि महाविद्यालय, सभी विभाग कार्यालय सहित अन्य सुविधाएं हैं। जो जिला बनाने के सारे मानक को पूरा करती हैं। दिनेश महेरा ने कहा कि जिला बनाने के लिए अब हम लोग चुप नहीं रहेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी देशपाल यादव, नगरपालिका के पार्षद अनिल सैनी, व्यापार मंडल से राजेश गुप्ता, दिनेश महेरा,दीनदयाल मेघवाल राबड़का, लक्ष्मण डीडवानिया पूर्व पार्षद भिवाड़ी, दीपक पार्षद, डीडी शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।