नगरपालिका नगर ने 2022-23 आय व्यय बजट किया पेश
नगर (भरतपुर, राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के अंबेडकर भवन में आज नगर पालिका की आय पर बजट 2022 -23 को लेकर बैठक आयोजित की गई नपा अध्यक्ष रामअवतार मित्तल की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष प्रकाश अम्बेश,नपा कर्मचारी, नपा पार्षद पवन चोथानी, ओमा गजिया, राजेश पाठक, विजेता सोनी जगपत सोनी, रीना बाई सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे वही नगर पालिका में तीन पार्षदों की अनुपस्थित रही नपा कनिष्ठ लिपिक बृजमोहन शर्मा ने 2022 23 आए हुए बजट को पेश किया जिसमें उन्होंने बताया की बजट में 21 करोड़ 98 लाख 35 हजार की (व्यय) तथा 22 करोड़ 16 हजार की (आय) का बजट पेश किया, बैठक में पार्षद पवन चौथानी के द्वारा आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए नपा अध्यक्ष रामअवतार मित्तल से कहा कि नगर पालिका में कर्मचारियों के द्वारा आम जनता को परेशान किया जा रहा है और समय पर आम जनता के कार्य जैसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, एनओसी ,राशन कार्ड ,आदि कार्यों को लेकर बार-बार नगरपालिका के चक्कर काटना पड़ रहा है जिस को ध्यान में रखते हुए नपा अध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों को समय पर जनता के कार्य को करने के निर्देश दिए वही ज्ञापन पार्षद फतेह चंद सैनी ने अंबेडकर भवन घटिया सामग्री लगाने का विरोध जताया और बताया कि अंबेडकर भवन जगह-जगह से दीवारें वह जमीन धंस रही है जिसको देखते हुए उन्होंने जल्द से जल्द सही करवाने की मांग की तथा गौ रक्षा दल सदस्यों द्वारा नगर कस्बे में गौशाला के लिए अतिरिक्त बजट देने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसको लेकर नप अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि बजट 2022 -23 में 10 लाख का बजट गौशाला के लिए लिया गया है।