कुरज में संगीतमय नानीबाई का मायरा का पांच कुड़िय यज्ञ के साथ ही समापन
कुरज ,राजसमन्द(बद्री लाल माली)
राजसमन्द जिले के कुरज में एक शाम सांवरिया सेठ के नाम से आयोजित विशाल पांच दिवसीय संगीतमय कथा-नानीबाई का मायरा का आयोजन दिनांक 11 से 15 अक्टूबर 2022 तक कथा वाचक पंडित श्री मिथिलेश जी मेहता गुरूपीठ निनोराधाम मंदसौर द्वारा संगीतमय कथा-नानीबाई मायरा की कथा आयोजन हुआ शनिवार को मायरा भरा गया और विशेष झाकियां सजाई गई महाराज ने कहा कि ईश्वर जो करता वह अच्छा ही करता है कष्ट में भगवान को याद करने पर हमारी सहायता अवश्य करता है ईश्वर का सुरक्षा चक्र सदैव हमारे पास बना रहता है इसलिए ईश्वर की प्रार्थना हमेशा करनी चाहिए
कथा में कुरज वासियो के साथ ही गंगापुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर रेलमगरा से श्रौता सुनने को आए
जागेटिया भवन कुरज जिला राजसमन्द में आयोजित हुआ
गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मत्रो से पांच कुड़िय यज्ञ किया गया
आयोजन नानीबाई, सत्यनारायण सेन, राधेश्याम, राजेश, प्रहलाद, अरविंद ए वन स्वीट सेन परिवार कुरज वाले द्वारा आयोजित किया गया