नीमला में भागवत कथा में ध्रुव चरित्र की कथा का सुनाया प्रसंग
सकट (अलवर,राजस्थान/ राजेंद्र मीणा) क्षेत्र के गांव नीमला स्थित श्री सीताराम जी महाराज मंदिर में शिव परिवार व ब्रह्मलीन संत हरिदास महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर महंत बनवारी दास महाराज के सानिध्य में चल रहे पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए कथावाचक श्याम सुंदर शास्त्री ने देवहुति करदम संवाद की कथा के साथ ही ध्रुव चरित्र की कथा का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान बीच-बीच में गाय गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए। वही यज्ञाचार्य पं महेश चंद शास्त्री ने यजमानों से वैदिक मंत्रोच्चारणो के बीच पंच कुंडी श्रीराम महायज्ञ में शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां दिलवाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञवेदीयो में आहुतियां डाल भगवान से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक आयोजित होती है। पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं भागवत कथा का समापन पूर्णाहुति व भंडारे के साथ 30 मई को होगा। कथा के मौके पर नाथलवाडा गांव के पूर्व सरपंच कुलदीप गंगावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।