नौगांवा सांवलिया सेठ का श्रीनाथजी रूप में भव्य श्रृंगार, हुए भजन कीर्तन, दर्शन को उमड़े भक्त
गुरला ,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरला:- नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला क्षेत्र के नौगांवा में परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में मंगलवार को विक्रम संवत 2080 आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष द्वितीया पर भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का श्रीनाथजी रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन हुए जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर प्रबंधन व्यवस्था प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ को इंदौर के कारीगरों द्वारा तैयार विशेष श्रीनाथ जी की पोशाक धारण कराई गई। भगवान को कूलर से ठंडक प्रदान की गई। पदयात्रा के माध्यम से जिलेभर से पहुंचे भक्तों ने ''आओ आओ सांवरिया बेगा आओ जीमो जी भोग लगाओ'', ''सांवलिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे''... सहित एक से बढ़कर एक भगवान सांवरिया सेठ पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही माधव गौशाला का भ्रमण किया और कल्पवृक्ष एवं गो नन्दी की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की।