पुरानी रंजिश को लेकर पड़ौसी ने मारी गोली: नगरपालिका कर्मचारी घायल
पुलिस बोली-प्रारंभिक पड़ताल में मामला नजर आ रहा संदिग्ध
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना कस्बे के भीतरबाड़ी इलाके में शुक्रवार दोपहर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात युवक के बाएं हाथ के अंगूठे में गोली लगी है। युवक को परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर पड़ौसी परिवार के लोगों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना की परिस्थितियों से पुलिस को फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अस्पताल में भर्ती भीतरबाड़ी निवासी दिनेश फौजदार ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह नगरपालिका कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पुरानी रंजिश को लेकर कॉलोनी के ही दिलीप, जतिन, मन्नू, कपिल, मूलचंद आदि ने उसे घेर लिया। जतिन ने अवैध कट्टे से उसे गोली मारी, जो उसके बाएं हाथ पर लगी। दिनेश ने बताया कि 9 माह पहले दिलीप और उनके परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से वह तभी से रंजिश रखते चले आ रहे हैं।
बयाना थाने पर तैनात सब- इंस्पेक्टर रामदीन शर्मा ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम हॉस्पिटल और मौके पर गई थी। पीड़ित द्वारा बताए गए घटना स्थल पर प्रारंभिक जांच पड़ताल की है। यह बात सही है कि युवक के हाथ में गन शॉट है। लेकिन गोली किसी ने मारी है अथवा किन्हीं अन्य परिस्थितियों में लगी है। इस पर फिलहाल संशय है। अभी पीड़ित की ओर से कोई रिपोर्ट भी नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम जांच अनुसंधान किया जाएगा।