उदयपुरवाटी / बड़ागांव (सुमेर सिंह राव)
राज्य सरकार द्वारा नवनियुक्त उपभोक्ता संरक्षण आयोग झुंझुनू के अध्यक्ष मनोज मील का कस्बे के महात्मा ज्योतिबा फूले संस्था में सर्व समाज की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि मनोज मील का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मील ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने मुझे स्वयं के जिले में आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। प्रत्येक महीने के अंतिम बुधवार को आयोग में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा जिसमें सभी उपभोक्ता अपना प्रकरण पेश कर सकते हैं। 50 लाख तक का प्रकरण जिले में पेश किया जा सकता है। उपभोक्ता समिति झुंझुनू के उपाध्यक्ष पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ता को सामान क्रय करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करनी चाहिए जिससे यदि सेवा में दोष पाया जाता है तो आयोग में शिकायत की जा सकती है जिसके लिए कोई शुल्क नहीं है तथा नहीं किसी वकील की नियुक्ति करनी पड़ती है। वक्ताओं में पूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद गुर्जर शीशराम राजोरिया पूर्व सरपंच राजेंद्र सैनी पूर्व सरपंच बुधराम बजावा डॉक्टर ओपी सैनी बद्री प्रसाद गुर्जर ओम प्रकाश सैनी पूर्व बैंक मैनेजर मोहनलाल सैनी नारायण प्रसाद सैनी थे। मंच संचालन घनश्याम सैनी ने किया। इस अवसर पर वार्ड पंच झूथा राम मातादीन शर्मा ताराचंद महावर माडु राम प्रहलाद उम्मेद संतोष राजेंद्र हनुमान प्रसाद गोकुल चंद जाफर मोहन दहिया प्रभाती लाल बुधराम गोपी सुरेश आनंद नरेश सहित आसपास के गांव के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।