नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र मीणा ने संभाला पद भार
वैर भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
भुसावर निकटवर्ती ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द के नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र सिंह मीणा ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर बैंड बाजे से ग्राम पंचायत गए ।जहां पर पूर्व सरपंच बिरजो देवी मीणा सरपंच प्रतिनिधि किशोर मीणा और ग्रामीण जनों की ओर से नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र मीणा का साफा माला पहना कर स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत का पद भार ग्रहण कराया।
ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द के नव निर्वाचित सरपंच राजेंद्र सिंह मीणा ने पद भार लेने के बाद ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड वासियों को साथ लेकर ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द की जनता से कहा की वे सभी मिलकर ग्राम पंचायत को चलाने में अपना सहयोग दे।
उन्होंने बताया की सबसे पहले ग्राम पंचायत सलेमपुर खुर्द में स्थित शमशान भूमि में नरेगा के तहत श्रमदान कार्य कराया जा कर साफ सफाई कराई जाएगी । साथ ही कहा कि ग्राम पंचायत में आम रास्ते जिनकी स्थिति सही नही है उनको सुधारा जाएगा ।
ग्राम पंचायत के विकास के लिए रूप रेखा तय की जाकर नरेगा में अधिक से अधिक श्रमिक लगाया जा कर बेरोजगार युवक युवतियों युवाओं को रोजगार दिया जायेगा।
वही प्रधान मंत्री आवास योजना में आए पात्र व्यक्तियों को प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशोर मीणा ,भामाशाह लालराम मीणा, साहब सिंह, प्रकाश चंद, जगमोहन गोयल और ग्राम पंचायत के सचिव प्रहलाद सिंह और ग्रामीण जन मौजूद रहे।