राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन
थानागाजी,अलवर (गोपेश शर्मा )
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के राज्यव्यापी आह्वान पर नर्सेज की 11 सूत्री लंबित मांगों की पूर्ति हेतु संपूर्ण राजस्थान में आज दिनांक 18 जुलाई 2023 जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना एवं संपूर्ण नर्सेज द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन का आगाज किया गया है ।मैं दिनेश कुमार सैनी ब्लॉक अध्यक्ष थानागाजी अपने साथियों के साथ राज्य सरकार से अपील करता हूं कि हमारी जायज 11 सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें अविलंब पूरी करें । सरकार को अच्छी तरह जानकारी में है कि कोरोना काल में किस तरह नर्सेज ने निडर होकर के उस भयावह परिस्थिति में योद्धा की तरह लड़ाई लड़ी और प्रदेश को कोरोना के प्रबंधन में अव्वल स्थान पर रखा। उन्ही नर्सेज बिरादरी के साथ राज्य सरकार भेदभाव की नीति अपना रही है । हमारी प्रमुख मांगे हैं केंद्र के समान वेतन भत्ते समय-बद पदोन्नति , संविदा सेवाकाल की गणना कर उसके अनुरूप वेतनमान निर्धारित करे। अलग से नरसिंह निदेशालय की स्थापना, ड्रेस कोड एवं अन्य वेतन विसंगतियां दूर करें । अन्यथा इस सभ्य समाज को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।
जय नर्सेज जय संगठन
इस मौके पर दिनेश कुमार सैनी ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश चंद्र वर्मा जिला संयोजक राजेश कुमार शर्मा कमलेश कुमार सैनी विजय सिंह मीणा रमेश चंद मीणा मुकेश कुमार गुर्जर श्रीमती शकुंतला शर्मा श्रीमती सरोज श्रीमती मंजू एम श्री चंद्र प्रकाश शर्मा नर्सिंग ऑफिसर उपस्थित रहे।