सावन का तीसरा और अधिकमास का पहले सोमवार को उमड़ा शिव पूजा मे जनसैलाब
लक्ष्मणगढ़ ,अलवर (कमलेश जैन)
लक्ष्मणगढ़ कस्बे के शिव मंदिरों में आज प्रातः से ही शिव पूजा के लिए जनसैलाब उमड़ा हुआ है। इस साल दो सावन पड़ रहे हैं। और इनके बीच में अधिकमास है।आज24 जुलाई को अधिकमास का पहला सोमवार व्रत है।
सावन का महीना भगवान शिव की अराधना के लिए बेहद ही खास और महत्वपूर्ण माना गया है। कहते हैं कि इस माह यदि विधि-विधान से भोलेनाथ का पूजन किया जाए तो वह प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि यह साल बेहद ही खास है । क्योंकि इस साल दो सावन पड़ रहे हैं यानि भगवान शिव की अराधना के लिए भक्तों को 50 दिन मिल रहे है । क्योंकि इस बार अधिकमास यानि मलमास का महीना लग गया है ।आज 24 जुलाई को सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत है।
सावन अधिकमास के पहले सोमवार के दिन कई शुभ मुहूर्त बने हुए हैं । इस दौरान भोलेनाथ के पूजन पर विशेष भीड देखी गई है। सावन के महीने में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना बेहद ही फलदायी माना गया है। और आज सोमवार के दिन रुद्राभिषेक भी जगह-जगह शिव मंदिरों में किया गया। नगर पालिका क्षेत्र के रायपुर शनि महाराज शिव मंदिर में भी रुद्राभिषेक किया गया । पंडित ने बताया कि शुभ मुहूर्त में यदि रुद्राभिषेक किया जाए तो भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।