सिकरोरा में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों में से ₹5000 का एक इनामी अभियुक्त नीरज गिरफ्तार

घटना के बाद से ही नीरज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस से बचकर भागता रहा

Dec 3, 2022 - 23:26
 0
सिकरोरा में हुए तिहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्तों में से ₹5000 का एक इनामी अभियुक्त नीरज गिरफ्तार

अभियुक्त नीरज ने प्राथमिक पूछताछ में घटना के बारे में कुम्हेर पुलिस को कई जानकारियां दी

भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर की ने बताया कि दिनांक 26 -27.11 .2022 की मध्य रात्रि को करीब 1:00 बजे कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरा में दो घरों के बीच हुए मामूली विवाद पर अभियुक्त लाखन सिंह व उसके दोस्तों और परिजनों ने अंधाधुंध फायरिंग करके एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की हत्या कर दी । तथा तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया ।इस जघन्य हत्याकांड पर कमेंट थाना पुलिस द्वारा मुकदमा नंबर 715 / 2022 धारा 147, 148 ,149 ,307, 302, 120 बी आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया। यह घटना अधिक जघन्य होने से श्रीमान महा निरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर द्वारा विशिष्ट दिशा निर्देश प्रदान किए गए ।जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर अनिल कुमार मीणा के सुपर विजन में सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व में थाना अधिकारी थाना कुम्हेर हिमांशु सिंह राजावत पु ०नि०मय टीम तथा साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर को साथ लेकर घटना के बाद से ही जिले में तथा अन्य जिलों के साथ साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी अपने सूत्र लगाए ।तकनीकी सहायता मुखबिर आदि से ज्ञात आया कि घटना के मुख्य अभियुक्त लाखन, मनीष और नीरज घटना के समय से ही दो अलग-अलग टुकड़ों में बटकर नीरज किसी निकटवर्ती रिश्तेदार से संपर्क साधकर कहीं रुकने का ठिकाना तलाश रहा है ।तथा मुख्य अभियुक्त लाखन तथा मनीष  रुपवास थाना क्षेत्र में कहीं शरण ले रखी है ।अभियुक्त नीरज द्वारा अपने किसी निकट रिश्तेदार के टेलीफोन नंबर प्राप्त कर के यू ०पी० में छुपने के लिए गया हुआ है। जिस पर सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भरतपुर बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में थाना अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत पु० नि०मय टीम तथा साइबर अपराध तकनीकी यूनिट टीम भरतपुर से रवाना होकर मथुरा के कई भागों में  दविशे दी ।जहां से ज्ञात आया कि नीरज अपने मामा की पत्नी के पीहर टिकैत थाना सादाबाद जिला हाथरस में रुका हुआ है। पुलिस दल नीरज की तलाश करता हुआ टिकैत पहुंचा। नीरज पुलिस दल के पहुंचने से पूर्व कुछ घन्टो  पहले वहां से भाग छूटा था। तत्पश्चात संभावित विभिन्न स्थान आरौठा, विसावर ,अतरौनी,छत्ती का नगला ,नगला घूरे, पटलौनी ,बल्देव आदि स्थानों पर दबिश व तलाश जारी रखी। कल दिनांक 1.12. 2022 को विशिष्ट तकनीकी  विश्लेषण से पता चला कि सिकरोरा में हुई हत्या का अभियुक्त अलीगढ़ के अकरावाद  थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर में रुका हुआ है । सूचना विश्वत होने से तत्काल पुलिस दल थाना अकराबाद पहुंचा। प्राइवेट वाहन व मोटरसाइकिलों से संभावित ठिकाने को घेर कर दविश दी जिस पर नीरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद उर्फ खुर्री उम्र 26 साल जाति जाट निवासी नगला देशवाल थाना कोतवाली डीग को डिटेन कर थाने पर लेकर आए। जिसे बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त ने जुर्म में शरीक होना बताया तथा घटना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी टीम में सहयोग बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण भरतपुर, हिमांशु सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कुम्हेर, गौरव कुमार उप निरीक्षक थाना कुम्हेर, बल्देव सिंह एएसआई साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर ,रामवीर सिंह एएसआई साइबरसेल भरतपुर, वीरेंद्र सिंह एचसी 1195 साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर, खैमवीर सिंह एचसी 534 थाना कुम्हेर ,अमर सिंह कानि 1129 साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर, यतेंद्र कानि 1703 साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर, प्रेमचंद कानि 1705 साइबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर, राजेश कानि 384 थाना कुम्हेर, चुन्नी सिंह कानि 2070साइवर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर, लोकेश सिंह 2056 थाना कुम्हेर ,वंन्टी कानि 2050 थाना कुम्हेर ,जितेंद्र सिंह कानि 2090 पु०ला०,भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल 2188पु०ला०, रघुराज सिंह कानि 1888थाना कुम्हेर, जगदीश कानि 171 थाना कुम्हेर शामिल रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है